Important Astro Tips before planning a child ft. Rajan Khillan| Hiteshika'ss Channel 30
Description
नमस्ते दोस्तो!
Hiteshika’s Channel में आप सभी का स्वागत है | आज के Podcast में हमारे साथ फ़िर से जुड़ चुके हैं Astrologer Rajan Khillan जी और यह episode part 2 है child birth podcast का| Rajan Khillan जी जिन्हें आप Astrodecoder के नाम से जानते होंगे।ये पिछले कई वर्षों से Vedic Astrology को पढ़ और शोध कर रहे है, especially the concepts of child birth and planning based on Vedic Astrology। इतना ही नहीं, ये आज के लोगों को Vedic Astrology भी सिखाते है।
इनका YouTube Channel आप सभी को ज़रूर Follow करना चाहिए। मैंने खुद इनके Channel से बहुत कुछ सीखा है।
इस Podcast में हमने बात करी है संतान सुख के लिए कौन कौन सी कुंडली देखना ज़रूरी है Vedic Astrology में, Gender किसकी कुंडली से नज़र आता है? साथ ही में बात करी है की first menstrual cycle का कितना बड़ा role होता है कुंडली देखने में और उस कुंडली से कैसे उनका जीवन, वैवाहिक जीवन, progeny, hormonal health , और संतान सुख का पता कर सकते है | हमने उन examples पर भी बात करी है जिसे आप सभी को पता चले की कुंडली कितनी scientific और technical होती है|
साथ ही साथ हमने बात करी है conceiving करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कब conceiving नहीं करनी चाहिए||इसके अतिरिक्त हमने इस बारे में भी detailed discussion करा है की क्या उपाय किये जाते है child birth के लिए, क्या ये सारे उपाय myth है या fact है और क्या वास्तव में उपाय कार्य करते है| इस podcast में हमने शास्त्र गर्भवती महिलाओं के बारे में क्या कहता है, उन्हें किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, परिवार एवं समाज को कैसे उनका ध्यान रखना चाहिए इस पर चर्चा करी है एवं इस बारे में भी बात करी है कि किस तरह से child brain develop होता है pregnancy में | इन सारी बातों को हमने history के examples: Abhimanyu और Prahlada की life से समझने की कोशिश करी है| इस podcast में हमने इस बात पर भी discuss करा है कि कौनसी love making position आपके लिए बेहतर होगी आपकी कुंडली के अनुसार| Rajann जी ने इस बारे में भी बताया है कि pregnancy के time माँ में देखे जाने वाले symptoms और क्या क्या बता सकते है child और उसके future के बारे में क्या क्या myths astrology के बारे में market में फैले हुए है
मैं आशा करती हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Vedic Astrology में रूचि है और जो अपने लाइफ में बच्चे के लिए Plan कर रहे है और उससे जुडी Important Information जानना चाहते है|






















